Subscribe Us

header ads

Introduction to Rajasthan

General introduction of RajasthanRajasthan is the largest state in our country in terms of area. Chhattisgarh was formed from Madhya Pradesh on 1 November 2000 and Rajasthan became the first state in the country from the same day. The total area of ​​Rajasthan is 3,42,239 sq km. is. Which is 10.41 percent of the country. Compared to Rajasthan in terms of area - Rajasthan is five times bigger than Sri Lanka, three times than Czechoslovakia, seventeen times more than Israel and twice as big as England. Rajasthan is slightly smaller than Japan.After the sixth century the rise of Rajput kingdoms started in the Rajasthani territory. Due to the primacy of Rajput states, it came to be known as Rajputana.


Valmiki has called Rajasthan Pradesh as 'Marukantar'. The earliest use of the word Rajasthan is found in the inscription of Vasantgadha (Sirohi) engraved in 'Rajasthaniyaditya' V Samvat 682. After that, the word Rajasthan was used in the famous and royal form of Muhanot Nainasi.


....................................................

Translation in hindi = राजस्थान का सामान्य परिचयराजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से हमारे देश का सबसे बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि.मी. है। जो कि देश का 10.41प्रतिशत है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की तुलना की जाये तो - राजस्थान श्रीलंका से पांच गुना, चेकोस्लोवाकिया से तीन गुना, इजराइल से सत्रह गुना तथा इंग्लैण्ड से दुगुने से भी बड़ा है। जापान की तुलना में राजस्थान कुछ ही छोटा है। छठी सताब्दी के बाद राजस्थानी भू भाग में राजपूत राज्यों का उदय प्रारंभ हुआ । राजपूत राज्यों की प्रधानता के कारण इसे राजपुताना कहा जाने लगा। वाल्मीकि ने राजस्थान प्रदेश को ‘मरुकांतर’ कहा है। राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उपयोग ‘राजस्थानियादित्य’ वि संवत 682 में उत्कीर्ण वसंतगढ़ (सिरोही ) के शिलालेख में मिलता है ।उसके बाद मुहणोत नैणसी की ख्यात व राजरूपक में राजस्थान शब्द का प्रयोग हुआ है

Post a Comment

0 Comments